मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर आम जनता के लिए स्मार्ट संकट बनते जा रहे हैं, खासकर झुग्गी बस्तियों और निम्न आय वर्ग के परिवारों पर इसका असर सबसे ज्यादा पड़ रहा है. जहां पहले 200 से 500 रुपये तक का मासिक बिल आता था, वहीं अब 6 महीने में 24 से 30 हज़ार तक के बिल थमाए जा रहे हैं. कुछ जगहों पर लाखों में भी बिल आ चुके हैं. वैसे घर जो टीन शेड के हैं और एक कूलर और एक बल्ब ही चलता है, वहां भी हजारों का बिल आना अब आम बात हो गई है. लोग परेशान हो रहे हैं.