Brakes again on 149 city bus: भोपाल की 'लाइफ लाइन' पर क्यों लगा ब्रेक?

  • 26:35
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2024

Brakes again on 149 city bus: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) की ‘लाइफ लाइन' ( Bhopal Life Line) पर एक बार फिर अचानक ब्रेक लग गया है. लगभग 149 बसों के पहिए थम गए हैं. 10 रूट पर दौड़ने वाली इन बसों के पहिए पर पिछले 6 दिनों से ब्रेक लगा हुआ है. इन बसों के पहिए टिकट कलेक्शन विवाद के चलते थमे हुए हैं, जिससे करीब 40 हजार यात्री रोज परेशान हो रहे हैं.

संबंधित वीडियो