मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में राज्य के दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इन दिग्गजों को तीन से पांच लोकसभा क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया है। उनकी जिम्मेदारी है कि वह अपने इलाके के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। मंगलवार को दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की अध्यक्षता में क्लस्टर प्रभारियों की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे और उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की।