बिलासपुर में सिम्स हॉस्पिटल की बड़ी कामयाबी, दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन

  • 1:29
  • प्रकाशित: जनवरी 10, 2024
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में सिम्स हॉस्पिटल (Sims Hospital) से एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. जहां हाइडेटिड सिस्ट (Hydatid Cyst) नामक दुर्लभ बीमारी का सफल ऑपरेशन (Operation) हुआ है. बीते दिनों सर्जरी विभाग के ओपीडी में 43 साल की महिला को बीमारी थी. आम तौर पर ये बीमारी पेट के लीवर. तिल्ली, फेफड़ा में पाई जाती है, पर महिला को कमर की मांसपेशियों में हाइडेटिड सिस्ट की बीमारी का पता चला जो कि अत्यंत दुर्लभ है पर डॉक्टरों ने इसका सफल इलाज किया है.

संबंधित वीडियो