एमपी हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक की सुरक्षा याचिका मंजूर कर ली है। ये दोनों लिव-इन में रह रहे हैं और शादी करना चाहते हैं। परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं इसलिए उन्हें सुरक्षा की रूरत है। कोर्ट ने शिवपुरी एसपी को आदेश दिया है कि अगर युगल स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर कराने के लिए जाएं, तो उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि अगर परिवार वालों ने कोई शिकायत दर्ज कराई है, तो पहले उसकी जांच हो, फिर कोई कार्रवाई की जाए।