Bhopal News: Metro, Flyover और Road के Project सालों से अधूरे, आखिर क्या है देरी की वजह?

  • 4:54
  • प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2024

Bhopal News- मध्यप्रदेश(MP) की राजधानी भोपाल में कई प्रोजेक्ट(Project) सालों से चल रहे हैं, लेकिन इनका काम पूरा होने का नाम नही ले रहा है. मेट्रो से लेकर फ्लाईओवर और सड़कें तक इसमें शामिल हैं. इन कामों की डेडलाइन बढ़ती गई, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ बल्कि लागत जरूर बढ़ गई. इस लेटलतीफी की वजह से भोपाल की लाखों की आबादी परेशान हो रही है.

संबंधित वीडियो