Bhopal News: Police की एक लापरवाही से कैसे बर्बाद हो गई इस शख्स की जिंदगी?

  • 8:21
  • प्रकाशित: जुलाई 29, 2025

MP Police news: ना कोई जुर्म,ना कोई सबूत,ना ही कोई गवाह पर एक इंसान को जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा वो भी 395 दिन. चौंकिए नहीं...ये बेरहम सच्चाई है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले राजेश की. वो एक साल से ज्यादा रहने बाद हाल ही में रिहा होकर बाहर निकले हैं. बेगुनाह राजेश जब जेल से बाहर निकले तो उनकी दुनिया लूट चुकी थी. किराए के जिस घर में वो रहते थे उसका 13 महीने का किराया बकाया था लिहाजा अब उन्हें अपनी बहन के रहना पड़ रहा है. काम मांगने कहीं जाते हैं तो लोग शक से देखते हैं, कहते हैं- जेल से आया है. #bhopalnews #crimestory #madhyapradeshnews #mpgoverment #mppolice #bhopalpolice #crimenews #indiansystem #topnews #viralnews

संबंधित वीडियो