छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना उसूर थाना क्षेत्र की है, जहां नक्सलियों ने परिवार वालों के सामने ही इस खूनी वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सलियों की इस कायराना हरकत और क्षेत्र की ताजा स्थिति जानने के लिए देखें यह वीडियो।