Dussehra 2025: विजया दशमी के पावन अवसर पर, गुरुवार को सिंधिया राजघराने ने अपनी सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा और राजसी वैभव के साथ दशहरा उत्सव मनाया। राजघराने के मुखिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पुत्र महानआर्यमन सिंधिया के साथ पारंपरिक राजसी वेशभूषा में इस भव्य उत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने दशहरा और शमी वृक्ष की पूजा कर अपनी प्राचीन परंपरा का निर्वहन किया। ग्वालियर में सिंधिया परिवार द्वारा मनाए गए इस ऐतिहासिक दशहरा उत्सव की खास झलकियां और पारंपरिक अनुष्ठानों को देखने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।