Ravan Dahan 2025: Ujjain में BrahMos Missile से भगवान राम करेंगे रावण का दहन! Dussehra 2025

  • 4:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2025

Dussehra 2025: विजयादशी पर प्रदेशभर में खासी रौनक नजर आ रही है, वहीं जगह-जगह रावण को अलग-अलग बुराइयों के रूप में दिखाया गया है, जिसका आज दहन किया जाएगा, वहीं उज्जैन में रावण को आतंकवाद का रूप दिया गया है, दशहरा मैदान में आतंकवाद की थीम पर रावण का पुतला बनाया गया है और इसका दहन भगवान राम बने किरदार ब्रह्मोस मिसाइल से करेंगे...रावण का पुतला 101 फीट का है, जिसमें एके-47 है, रावण का दहन ब्रह्मोस मिसाइल से किया जाएगा, इस दौरान करीब एक घंटे तक आतिशबाजी होगी, जिसमें आई लव महाकाल और आई लव श्री राम नजर आएगा... #breakingnews #dussehra2025 #ravandahan #viralvideo #latestnews #ujjain #ilovemuhammad

संबंधित वीडियो