भोपाल (Bhopal) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात एक महिला डीएसपी पर अपने ही दोस्त के घर से मोबाइल और 2 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगा है. सीसीटीवी फुटेज में महिला डीएसपी चोरी करते हुए कैद हो गई हैं. मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी डीएसपी कल्पना रघुवंशी फरार हैं. यह घटना एक महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन अब दोस्त द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद यह सामने आई है.