Bhopal: न कटा फीता, ना Corpses की एंट्री, कौन जिम्मेदार?

  • 3:16
  • प्रकाशित: जुलाई 28, 2025

Bhopal News: भोपाल के मिसरोद में एक मैदान में 150 से ज़्यादा शववाहन वैन धूप-बारिश में खड़े-खड़े जंग खा रहे हैं। तीन महीने पहले 'मुक्ति वाहन योजना' के तहत गरीबों को सम्मानजनक अंतिम यात्रा देने का वादा हुआ था, लेकिन अभी तक कोई वाहन सड़क पर नहीं उतरा। प्रशिक्षण पूरा है, टेंडर हो चुके हैं फिर भी सब रुका है एक राजनीतिक लॉन्च का इंतज़ार कर। सवाल यही है क्या मुक्ति वाहन मुक्ति देंगे या सिर्फ राजनीति की सवारी बनेंगे? #bhopalnews #ambulance #muktivahanscheme #breakingnews #madhyapradeshnews #mpsarkar #cmmohanyadav

संबंधित वीडियो