Bhopal Gas Tragedy: गोद में मां से लिपटा बच्चा, भोपाल गैस त्रासदी की ये मार्मिक मूर्ति, आरिफ और जेपी नगर के मुहाने पर है, यहां से सामने की सड़क को पार करके यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) का कारखाना है. भोपाल त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के 40 साल बाद भी हजारों गैस पीड़ित यातना शिविरों में ही रहने को अभिशप्त हैं. वे बीमार हैं और इलाज के लिए जिन गैस राहत अस्पतालों (Hospital) में जाते हैं वहां ना डॉक्टर हैं, ना नर्सिंग-पैरामेडिकल स्टाफ. देखिए पूरी रिपोर्ट.