भोपाल (Bhopal) में फिर बेड टच (Bad Touch) का मामला सामने आया है. बता दें 9 साल की बच्ची से ये बेड टच का मामला है. गलत तरह से छूने का आरोप सिक्योरिटी गार्ड पर लगा है. परिजनों की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.