Bhind News: भिंड में खाद संकट से पीड़ित किसान घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं. किसानों का का कहना है की DAP की जगह नैनो यूरिया दे रहे किसान हंगामा न करें इसलिए पुलिस लगाई गई है. यहां लंबी-लंबी कतारों में महिला-पुरुष किसान खड़े मिले सवाल पूछने पर क्या था जवाब आप भी सुनिए.