Bhind News: भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक केशव देसाई के बड़े भाई की बीते दिनों हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. अब इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. जहां केशव देसाई ने भाई की मौत के लिए अस्पताल पर समय से इलाज और एंबुलेंस नहीं मिलने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. तो वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफे की मांग की है. इस मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है. जो विधायक के आरोपों की जांच करेगी.