MP Cold Wave Alert: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. हालात इतने बिगड़े कि राज्य के 24 जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित करनी पड़ी. वहीं, कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. कोहरे और ठंड का असर सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ही नहीं, बल्कि सड़क और रेल यातायात पर भी पड़ा है. दृश्यता इतनी कम हो गई कि भोपाल में सोमवार सुबह सिर्फ 20 मीटर तक ही नजर आ रहा था.