Raksha Bandhan पर Fake Sweets से सावधान, देखिए कैसे करें असली की पहचान? Mithai | Rakhi 2025

  • 12:22
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2025

Fake Sweets: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही मिठाइयों की बिक्री बढ़ जाती है ऐसे में मिलावट की आशंका बढ़ जाती है ऐसे में भोपाल के लोगों से हमने मिलावट को लेकर बात की लोगों का कहना है कि मिठाई या किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट है या नहीं यह आम आदमी के लिये समझ पाना मुश्किल है ,हम मिठाई ले जाते हैं लेकिन मिलावटी है या शुध्द यह पता नही चल पाता है. कुछ लोगों का कहना है कि खाद्य विभाग भी जिन नमूनों की जांच करता है उसकी रिपोर्ट महीनों बाद आती है तब तक बहुत सारे लोग उस खाध पदार्थ या मिठाई का इस्तेमाल कर चुके होते हैं वहीं दुकानदार का कहते है की लोगों का विश्वास है और हम बिना मिलावट के मिठाई तैयार करते हैं. #madhyapradesh #sweets #sweet #rakhsabandhan #rakshabandhanspecial #rakhispecial

संबंधित वीडियो