Barwani Leopard News : बड़वानी के Farm में बेखौफ घूमता नजर आया तेंदुआ, लोगों में बढ़ा खौफ

  • 3:06
  • प्रकाशित: मार्च 22, 2025

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले के सिलावद थाना क्षेत्र के ग्राम कजलमाता में तेंदुए को देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल है. शनिवार सुबह कोटवाल के खेत में किसानों ने तेंदुए (Leopard) को खुले में घूमते हुए देखा. किसानों ने तेंदुए का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया (Viral Video) पर वायरल हो रहा है. 

संबंधित वीडियो