Chhattisgarh Top News: बलौदा बाजार में जंगली मशरूम खाने से 9 लोग बीमार हो गए.. 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है.. जबकि गंभीर रूप से बीमार एक शख्स को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.. मामला तिल्दा गांव का है.. जानकारी के मुताबिक ये लोग महानदी के किनारे उगी मशरूम को तोड़कर घर लाए थे.. और उसे बनाकर खाया था.. #mashroom #chhattisgarhnews #mpcghindinews #mpcg #balodabazar #breakingnews