मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले के खलघाट टोल प्लाजा (Khalghat Toll Plaza) पर आज भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) ने अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया है. एमएसपी (MSP) और अन्य मांगों को लेकर किसान हाईवे पर अड़ गए हैं.