Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रविवार सुबह एक 14 साल के एक किशोर ने मां की डांट से नाराज होकर घर की छत से सीधे कुएं में छलांग लगा दी. घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस, प्रशासन और SDRF की टीम पिछले कई घंटों से लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है, लेकिन पानी अधिक होने के कारण अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.