Balaghat Murder Case: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब जेठ-बहू की लाश एक डेम से बरामद हुई. अवैध संबंध की आशंका के बीच मिली ये मौतें कई सवाल खड़े करती हैं. दोनों शनिवार से घर से लापता थे और सुबह उनके शव पानी में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. दरअसल, बालाघाट के रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सालेबड़ी में एक डेम से महिला और पुरुष के शव मिलने की खबर फैलते ही पूरा इलाका दहशत में आ गया. सुबह होते ही ग्रामीणों ने डेम किनारे बाइक और चप्पल देखी, जिसके बाद पानी में तलाश की गई और दोनों के शव दिखाई दिए.