Balod Water Crisis: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मुड़गहन गांव में बीते चार सालों से ग्रामीण जल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसको लेकर कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने कलेक्टर को पानी की समस्या हल करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था. बता दे कि यहां नल- जल योजना के तहत पाइपलाइन डल चुकी है और एक सोलर पैनल भी लग चुका है लेकिन बावजूद इसके ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा हैं. गांव की महिलाओं दूर- दूर के इलाकों में जाकर पानी लाने को मजबूर हैं.