Balaghat Murder Case: वो गला रेतता रहा, लोग Video बनाते रहे...खौफनाक हत्याकांड!

  • 2:41
  • प्रकाशित: नवम्बर 11, 2025

Balaghat Ritu Bhandarkar Murder: स्थान- बालाघाट का आमगांव फाटा...वक्त- सुबह 11 बजे...धूप खिली हुई थी...सड़क पर आवाजाही हो रही थी...सबकुछ सामान्य जैसा ही था. तभी कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई न सिर्फ चौंक गया बल्कि मानवीय संवेदनाएं भी तार-तार हो गईं...क्योंकि इसी सड़क पर एक युवक ने एक युवती को सड़क पर गिरा कर पहले उसे अपने पांव से दबा दिया और फिर बेरहमी से उसका गला रेत दिया. सड़क की दूसरी तरफ दर्जनों लोग खड़े हो कर इस दर्दनाक मंजर को देखते रहे...वीडियो बनाते रहे...कुछ की संवेदनाएं जगी तो चिल्लाए भी लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया और युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. #BalaghatMurder #RituBhandarkar #balaghat #AmgaonFata #crimenews #murdercases #madhyapradeshnews #mpcrime

संबंधित वीडियो