ATS Action: फर्जी दस्तावेजों पर Passport बनवाने वाले एक और Afghani की गिरफ्तारी

  • 3:10
  • प्रकाशित: अगस्त 04, 2025

Madhya Pradesh Hindi News: जबलपुर (Jabalpur) में फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले अफगानी नागरिकों के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अकबर (53 वर्ष) मूलतः अफगानिस्तान का निवासी है, जो लगभग 20 वर्ष पूर्व भारत आया था और फिलहाल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रह रहा था. #fakepassport #afghaniarrest #jabalpurnews #ats #breakingnews #madhyapradeshnews

संबंधित वीडियो