IED की चपेट से ASP शहीद, पत्नी को DSP के पद पर मिली नियुक्ति

  • 3:47
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

Anukampa Niyukti: नक्सलियों द्वारा सुकमा जिले में लगाए गए IED की चपेट में आकर शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे की पत्नी स्नेहा गिरपुन्जे को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा डीएसपी (डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस) के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है. यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट के विशेष निर्णय के तहत दी गई है, जिसमें शहीद के परिवार को सरकारी सेवा में सहारा देने की पहल की गई है. पिछले दिनों विष्णुदेव साय कैबिनेट ने विशेष प्रकरण मानते हुए डीएसपी पद पर अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला लिया था. #naxalism #iedblast #ASPAkashRao #NaxalAttack #ChhattisgarhPolice #IEDBlast #SukmaMartyr #SnehaGirepunje #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो