Bhojshala ASI Survey: भोजशाला (Bhojshala) में ASI का आज का सर्वे पूरा हो गया है. भोजशाला में अब दूसरे चरण का सर्वे कल होगा. ASI की टीम भोजशाला परिसर से बाहर निकली अब नमाज़ पढ़ने के लिए पहुंच रहे हैं मुस्लिम समुदाय (Muslim community) के लोग, अफसरों की सर्वे टीम सुबह 6 बजे पहुंची थी. भोजशाला परिसर में. इस सर्वे पर धार के काजी का भी बयान सामने आया है. आइए देखते हैं उन्होंने क्या कहा.