अशोक नगर (Ashok Nagar) की महाराणा प्रताप और शिव नगर कॉलोनी में लगभग सौ परिवार दीपक के सहारे घरों में रोशनी कर रहे हैं. इनके पास बिजली के उपकरण हैं, लेकिन कनेक्शन नहीं है, जिससे वे परेशान हैं. यहां पक्के मकान तो हैं, लेकिन सड़कें नहीं हैं. अस्थायी बिजली के तार कई किलोमीटर दूर से लाए गए हैं, जिससे हादसे का डर बना रहता है. बिजली कंपनी के अधिकारी कहते हैं कि कॉलोनाइज़र को अपनी लाइन बनानी होगी या 75% पैसा जमा करना होगा. लोग अब भी कनेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि अवैध कॉलोनियों की समस्या ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.