अशोकनगर (Ashoknagar) के सिविल अस्पताल में बारिश के पानी भर जाने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल में तीन शेड में मरीज भर्ती थे, लेकिन पानी भरने से हड़कंप मच गया और मरीज बेड छोड़कर भागने लगे. अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई है, खासकर जब से यह पता चला है कि अस्पताल के नवीन भवन के निर्माण के लिए कई बार स्वीकृति मिलने के बावजूद अभी तक स्थल चयन नहीं हो पाया है.