मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। उत्तर भारत की पहाड़ियों पर हो रही भारी बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के असर से राज्य के अधिकतर इलाकों में तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम विभाग ने 13 दिसंबर से अगले 48 घंटों में तापमान में और अधिक गिरावट की चेतावनी जारी की है, जिससे 25 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। इंदौर, भोपाल, शहडोल जैसे शहरों में पहले से ही रिकॉर्डतोड़ ठंड पड़ रही है, और गलन वाली शीतलहर का प्रभाव बढ़ने की संभावना है।