Tansen Sangeet Samaroh 2025: संगीत नगरी ग्वालियर (Gwalior) में आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय तानसेन समारोह (Tansen Samaroh Gwalior) अपने 101वें संस्करण के साथ पुन: संगीत के उस वातावरण को रचने के लिए तैयार है, जिसके अंतरंग में परम्पराएं, साधना, समर्पण, सम्मान और नवाचार की स्वर लहरियों की अनुगूंज होती है. उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के डायरेक्टर प्रकाश सिंह ठाकुर ने बताया कि संगीत-शिरोमणि तानसेन की पावन स्मृति और उनकी अलौकिक संगीत-परम्परा को अक्षुण्य बनाए रखने के उद्देश्य से उनकी समाधि पर संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विश्व-स्तरीय संगीत समागम “तानसेन समारोह” का भव्य आयोजन किया जाता है. जहां अपनी स्वरांजलि अर्पित करने के लिए देश-दुनिया के संगीतज्ञ पधारते हैं.