गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर ग्रामीण से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। रायपुर के रहने वाले कथित तांत्रिक ने एक ही परिवार के 8 लोगों को लड्डू में नशे की दवाई मिलाकर खिलाया, जिससे 5 लोग बेहोश हो गए। 3 लोग होश में नही थे, जिसका फायदा उठाकर तांत्रिक ने 60 हजार रुपए का सोना लेकर भाग गया। पूरा मामला भसेरा गांव का है।