एमपी के इन 28 जिलों में अलर्ट 'नौतपा' में आग उगल रहा सूरज

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में सूरज के बगावती तेवर हो गए हैं. प्रदेश में नौतपा का असर देखा जा रहा है. गर्मी के मामले में पिछले 40 साल का रिकॅार्ड (Record) टूट गया है. विभाग के मुताबिक आज भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश के कई जिलों में लू का रेड और येलो अलर्ट (Red And Yellow Alert) घोषित किया गया है.

संबंधित वीडियो