Agniveer Recruitment Controversy: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Recruitment Rally) में शामिल होने वाले युवाओं को कचरा गाड़ी में लाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस घटना ने प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि उम्मीदवारों को रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक कचरा उठाने वाले ट्रक में भरकर पहुंचाया जा रहा है. इस घटना ने प्रशासन और सरकार की व्यवस्थाओं कटघरे में ला दिया है.