'ग्रैंड मस्ती' के बाद फिल्म टिप्सी में नजर आएंगी एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा

फिल्म एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) जल्द ही आपको फिल्म टिप्सी (Film Tipppsy में नजर आएंगी. टिप्सी 10 मई को रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है. फिल्म की एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर कायनात अरोड़ा ने NDTV से फिल्म टिप्सी को लेकर खुल कर बात की है. सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा.

संबंधित वीडियो