MPCG Ground Report: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जीरन की बहनों ने देश की सीमाओं पर तैनात अपने फौजी भाइयों के लिए राखियां भेजी थीं... जिसके बाद फौजी भाइयों ने अपनी बहनोें के लिए उपहार भेजे हैं। दरअसल युवा प्रगति पाठशाला और जन कल्याण फाउंडेशन के ज़रिए जीरन के 13 स्कूल और कॉलेज की छात्राओं ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ के जवानों को राखियां भेजी थीं। खास बात ये रही कि उपहार के रूप में फौजियों ने छात्राओं को आयु वर्ग के मुताबिक पढ़ाई लिखाई का सामान भेजा। इस दौरान सेना की तरफ से पहुंचे सैनिक अनिल कुमार बिश्नोई ने बहनों को तोहफे दिए। इस मौके पर पर छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाए। #breakingnews #madhyapradeshnews #grounreport #rakhispecial #border #indiaarmy