Indore के एक परिवार ने की अपनी बेटी की अनोखी शादी, जानें क्या था खास

  • 2:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2024

Indore News: शादी के सीजन में शुद्ध शाकाहारी शादियों (veganweddings) के अलावा अब मध्य प्रदेश में वीगन शादी की भी शुरुआत हो गई है. इंदौर (Indore) में अनोखी शादी में पशु से प्राप्त किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं हुआ. इतना ही नहीं शादी में मेहमानों को भी अलग-अलग गिफ्ट के स्थान पर पौधों का उपहार दिया गया. वहीं मेहमान भी लेदर अथवा पशु से प्राप्त तमाम वस्तुओं को त्यागने का संदेश देते नजर आए. #IndoreNews #veganweddings #latestnews #viralvideos #mpnews

संबंधित वीडियो