मध्यप्रदेश के जिला मऊगंज में बड़ा हादसा हो गया है। एक स्कूल के हॉस्टल में देर रात सिलेंडर फट गया। जिसके बाद आसपास धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया। जिसमें 8 से ज्यादा छात्र घायल हो गए और 1 ही हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को रीवा की अस्पताल में रैफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे जहां सभी घायल छात्रों का हाल जाना। ये पूरा मामला नईगढ़ी थाना अंतर्गत देवगांव का है.