B.Ed Teachers March: सड़कों पर उतरे B.Ed धारी शिक्षक छलका दर्द, कर रहे ये है बड़ी मांग

  • 5:42
  • प्रकाशित: दिसम्बर 15, 2024

B.Ed Teachers March: सेवा सुरक्षा की मांग को लेकर लगभग 3 हजार महिला एवं पुरुष बीएड धारी सहायक शिक्षकों ने अम्बिकापुर के पीजी कालेज मैदान से रायपुर राजधानी के लिए 350 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा निकाली है। पदयात्रा शनिवार को अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से दोपहर 1 बजे प्रारंभ हुई। इसके पश्चात् महामाया मंदिर में सामूहिक पूजा-अर्चना करते हुये माँ महामाया का आशीर्वाद लेकर रिंग रोड होते हुए बिलासपुर चौक से रायपुर के लिए यह पदयात्रा रवाना हो गई है।

संबंधित वीडियो