टीकमगढ़ के जिला अस्पताल में ठंड के मौसम में मरीजों को पर्याप्त रजाई और गद्दे उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। इस समस्या के कारण मरीजों को सर्दी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम न होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों में नाराजगी है। ठंड के इस मौसम में मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है.