विज्ञापन

Indian Railways: ट्रेन के किराए में बढ़ोत्तरी, IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव; आप पर कितना पड़ेगा असर?

Indian Railways New Rules July 2025: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. जुलाई 2025 से रेलवे यात्रियों के लिए कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं. तत्काल टिकट से लेकर वेटिंग लिस्ट, किराया और रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग तक, रेलवे अब पूरी टिकट बुकिंग प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी और सख्त करने की तैयारी में है.

Indian Railways: ट्रेन के किराए में बढ़ोत्तरी, IRCTC तत्काल टिकट बुकिंग में बदलाव; आप पर कितना पड़ेगा असर?
Indian Railways New Rules July 2025: रेलवे में हुए ये बदलाव

Indian Railways: 1 जुलाई से कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसका आपकी जेब पर सीधा असर हो सकता है. इनमें नए तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग (Tatkal Booking) और रेलवे किराया में बदलाव शामिल हैं. जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के कई नए नियम लागू हो जाएंगे. 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल ट्रेन टिकट के लिए आधार सत्यापन अनिवार्य हो जाएगा. आइए जानते हैं ये बदलाव कैसे आपको प्रभावित करेंगे?

किराए में होगा ऐसा बदलाव

साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि नहीं होगी. 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि होगी.

किराया ढांचे को सुव्यवस्थित करने और यात्री सेवाओं की वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने के उद्देश्य से, रेल मंत्रालय ने 01 जुलाई 2025 से प्रभावी, यात्री ट्रेन सेवाओं के मूल किराए को युक्तिसंगत बनाया है. संशोधित किराए भारतीय रेलवे सम्मेलन संघ (आईआरसीए) द्वारा जारी अद्यतन यात्री किराया तालिका पर आधारित हैं.


उपनगरीय (सब अर्बन) सिंगल यात्रा किराए और सीज़न टिकटों (उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों के लिए) में कोई बदलाव नहीं.    

साधारण गैर-एसी क्लास (गैर-उपनगरीय रेलगाड़ियाँ) के लिए:

  • द्वितीय श्रेणी: प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया गया, बशर्ते कि
  • 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि न हो
  • 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये की वृद्धि
  • 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये की वृद्धि
  • 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि
  • स्लीपर श्रेणी: प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि

प्रथम श्रेणी: प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि 

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (गैर-एसी) के लिए:

  • द्वितीय श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
  • स्लीपर श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
  • प्रथम श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि   

एसी क्लास (मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें) के लिए:

एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति: 02 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी

किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू.    

सहायक शुल्कों में कोई बदलाव नहीं

  • आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अधिभार और अन्य शुल्क अपरिवर्तित रहेंगे.
  • जीएसटी लागू नियमों के अनुसार लगाया जाता रहेगा.
  • किराया राउंडिंग सिद्धांत मौजूदा मानदंडों के अनुसार बने रहेंगे.   

संशोधित किराया 01.07.2025 को या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा. इस तिथि से पहले जारी किए गए टिकट बिना किसी किराया समायोजन के मौजूदा किराए पर वैध रहेंगे. पीआरएस, यूटीएस और मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को तदनुसार अपडेट किया जा रहा है.

रेल मंत्रालय ने संशोधित किराया संरचना के सुचारू कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. क्षेत्रीय रेलवे को सभी स्टेशनों पर किराया डिस्प्ले अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया है.

तत्काल टिकट में बदलाव

रेल अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट योजना में पारदर्शिता, निष्पक्षता और आम यात्रियों को अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं. ये संशोधन 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे और चरणबद्ध रूप से लागू किए जाएंगे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि तत्काल योजना के अंतर्गत बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए ये निर्णय लिए गए हैं:

रेलवे ने क्या कहा?

रेल अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट योजना में पारदर्शिता, निष्पक्षता और आम यात्रियों को अधिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से तत्काल बुकिंग प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं. ये संशोधन 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे और चरणबद्ध रूप से लागू किए जाएंगे. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि तत्काल योजना के अंतर्गत बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए ये निर्णय लिए गए हैं:

  • ऑनलाइन तत्काल बुकिंग हेतु आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य : 01 जुलाई 2025 से तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को उपलब्ध होंगे जो आईआरसीटीसी  की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा लॉगिन करेंगे. इसके अतिरिक्त, 15 जुलाई 2025 से सभी यात्रियों के लिए आधार आधारित ओटीपी  प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा.
  • पीआरएस काउंटर और अधिकृत एजेंटों के लिए ओटीपी  सत्यापन आवश्यक : तत्काल टिकट अब रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंटों के माध्यम से भी तभी बुक किए जा सकेंगे जब यात्री द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए सिस्टम जनरेटेड ओटीपी  का सत्यापन किया जाएगा. यह नियम भी 15 जुलाई 2025 से लागू किया जाएगा.
  • अधिकृत एजेंटों पर बुकिंग के पहले तीस मिनट में प्रतिबंध : रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग के पहले तीस मिनट (वातानुकूलित क्लास के लिए 10:00 से 10:30 बजे तक और गैर-वातानुकूलित क्लास के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक) टिकट नहीं बुक कर सकेंगे. इस कदम का उद्देश्य आम यात्रियों को पहले अवसर प्रदान करना है ताकि दलाल प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाया जा सके.

भारतीय रेल 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर केवल प्रमाणीकृत उपयोगकर्ताओं को ही तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति देगी. जुलाई 2025 के अंत से तत्काल बुकिंग के लिए ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण भी लागू होगा. रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल बुकिंग में प्रमाणीकरण की प्रक्रिया को व्यापक बनाया जाए. यह प्रमाणीकरण आधार या उपयोगकर्ता के डिजिलॉकर खाते में उपलब्ध किसी भी सत्यापित सरकारी पहचान पत्र के माध्यम से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Indian Railways में पहली बार सुरक्षा को मिला नया आयाम, भोपाल मंडल में शुरू हुई नई Signal प्रणाली

यह भी पढ़ें : IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो तुरंत करें ये काम, रेल मंत्री ने कहा-आधार लिंक करने के मिलेंगे 'तत्काल' फायदे

यह भी पढ़ें : Tatkal Ticket Rules: अब बिना आधार IRCTC से बुक नहीं होगी तत्काल टिकट; रेलवे का नया नियम जानिए यहां

यह भी पढ़ें : PM Kisan 20th Installment: 4 महीने पूरे; पीएम किसान सम्मान निधि के ₹2000? यहां देखें 20वीं किस्त का Status

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close