फास्टैग की केवाईसी को तुरंत करवा लीजिए अपडेट... इस दिन से हो जाएगा ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट

यह कदम NHAI ने वन व्हीकल, वन फास्टैग (One Vehicle One FASTag) इनीशिएटिव का हिस्सा है, जिसका मकसद कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग के उपयोग को रोकना है. NHAI ने अपने बयान में कहा है कि असुविधा से बचने के लिए यूजर को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लेटेस्ट फास्टैग अकाउंट का केवाईसी पूरी हो गई हो.

Advertisement
Read Time: 16 mins

FASTag KYC Update Deadline: अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए ही है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने बिना केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट करने की घोषणा की है. ऐसे में अगर अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फास्टैग में बैलेंस होने के बावजूद KYC पूरी नहीं होने पर इसे  बंद कर दिया जाएगा. NHAI ने एक बयान जारी कर ऐसा कहा है. फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन 31 जनवरी है. अगर आप 31 जनवरी से पहले अपनी केवाईसी अपडेट करवा लेंगे तो आप पहले की तरह ही फास्टैग की यूज कर पाएंगे.

पिछला फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिए जाएगा

यह कदम NHAI ने वन व्हीकल, वन फास्टैग ( One Vehicle One FASTag) इनीशिएटिव का हिस्सा है, जिसका मकसद कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग के उपयोग को रोकना है. NHAI ने अपने बयान में कहा है कि असुविधा से बचने के लिए यूजर को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके लेटेस्ट फास्टैग अकाउंट का केवाईसी पूरी हो गई हो. NHAI का कहना है कि केवाईसी अपडेट करने के बाद केवल नया FASTag अकाउंट एक्टिव रहेगा, क्योंकि पिछला फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट कर दिए जाएगा.

Advertisement

कैसे करे फास्टैग केवाईसी...

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे ऑनलाइन फास्टैग केवाईसी कैसे कर सकते हैं. इस आसान प्रोसेस के जरियों मिनटों में आपका काम हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं. अगर आप FASTag अकाउंट को ऑनलाइन अपडेट कराना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन FASTag अपडेट करने का प्रोसेस काफी आसान है. इसके लिए आपको बस नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें लूट की फर्जी वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, फरियादी ने इस तरह से रची थी झूठी साजिश...

Advertisement

FASTag KYC Update Online Step-by-Step Process:

सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करना होगा. इस दौरान आपको ओटीपी और कैप्चा कोड भरना होगा. इसको सबमिट करने के बाद एक नया विंडो खुल जाएगा. यहां आपको My Profile पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप FASTag केवाईसी स्टेटस देख पाएंगे. आपको  KYC सेक्शन में जाकर  Customer Type  चुनना होगा. इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स भरने होंगे.ये प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें General Election: BJP ने MP के 7 क्लस्टर प्रभारियों पर लगाई मुहर, इनको मिली 29 सीटों की जिम्मेदारी

How to update FASTag KYC offline:

अपनी सुविधा के अनुसार आप ऑफलाइन भी फास्टैग केवाईसी अपडेट कर सकते हैं. अगर आप ऑफलाइन  FAStag अपडेट करना चाहते हैं तो आप FASTag जारी करने वाले बैंक से संपर्क कर सकते हैं. आपको बैंक में जाकर KYC फॉर्म डिटेल्स के साथ भरकर जमा करना होगा. इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट का केवाईसी पूरा हो जाएगा.

Topics mentioned in this article