Madhya Pradesh News : लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक में अभी से महौल बनने लगा है. हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उपस्थिति में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी. इस बैठक में मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा था कि इस बैठक के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश के क्लस्टर प्रभारियों (Cluster in-charge) की आधिकारिक नियुक्ति कर सकती है. वहीं अब इस संबंध में खबर आयी है कि दिल्ली में बीजेपी की बैठक में क्लस्टर प्रभारियों पर मुहर लग गई है.
सात क्लस्टर प्रभारियों पर लगी मुहर, बनेंगे 7 शहरों में वार रूम
भारतीय जनता पार्टी की बैठक में मध्य प्रदेश के सात क्लस्टर के प्रभारियों पर मुहर लग गई है. मध्य प्रदेश के सात दिग्गजों को प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की कमान दी गई है. इन सभी को शीर्ष नेतृत्व द्वारा बनायी गई रणनीति का क्रियान्वयन करना होगा. नेताओं को ज़िम्मेदारी दी गई है कि बूथ स्तर पर पार्टी का वोट शेयरिंग बढ़ाना है और केंद्र सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों के साथ मिलकर क्षेत्र में BJP के पक्ष में महौल तैयार करना होगा. इसके साथ ही नए मतदाताओं को बीजेपी से जोड़ने की बड़ी ज़िम्मेदारी इन नेताओं की होगी.
इन सात शहरों के वॉर रूम से ही चुनावी गतिविधियां संचालित होंगी. बताया जा रहा है कि अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भाजपा पूरी तरह चुनावी मोड़ में आएगी. लोकसभा मुख्यालय स्तर पर बैठकें होंगी, इसके बाद क्लस्टर स्तर पर बैठकें की जाएंगी.
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है. इस क्षेत्र में मुरैना, भिंड, ग्वालियर और गुना-शिवपुरी जैसी सीटें हैं.
बुंदेलखंड क्षेत्र में पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इस क्षेत्र में सागर, दमोह, टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा की सीटें शामिल की गई हैं.
रीवा-शहडोल क्षेत्र के लिए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को प्रभारी बनाया गया है. इस क्षेत्र में रीवा, सतना, सीधी-शहडोल की सीटें हैं.
मालवा-निमाड़ के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को प्रभारी नियुक्त किया गया है. यहां इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, देवास लोकसभा सीटें हैं.
भोपाल-नर्मदापुरम के लिए मंत्री विश्वास सारंग को प्रभार दिया गया है. इस क्षेत्र में होशंगाबाद, बैतूल, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ सीटें हैं.
महाकौशल कलस्टर के प्रभारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल हैं. इस क्षेत्र में मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट शामिल हैं.
उज्जैन संभाग के कलस्टर का प्रभार डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को दिया गया है. यहां से उज्जैन, रतलाम, मंदसौर जैसी लोकसभा सीटें हैं.
यह भी पढ़ें : जबलपुर में राम मंदिर अयोध्या के निर्माण का स्वागत कांग्रेस पिछले दरवाजे से कर रही है! जानिए क्या है वजह?