विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 03, 2023

67 वर्षीय बहादुर बुजुर्ग: चोर से भिड़े, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग चोर को पकड़ा

67 वर्षीय बुजुर्ग ने बहादुरी दिखाते हुए नाबालिग चोर को रंगे हाथों पकड़ा लेकिन चोर भागने में कामयाब हुआ. बाद में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया.

Read Time: 3 min
67 वर्षीय बहादुर बुजुर्ग: चोर से भिड़े, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग चोर को पकड़ा
सीसीटीवी फुटेज में दिखते चोर और बुजुर्ग
ujjain:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चोरी के हौसले बुलंद हैं लेकिन एक हम आपको बताएंगे एक ऐसी खबर के बारे में जिसमें एक बुजुर्ग की हिम्मत ने चोर को पस्त कर दिया...बाद में पुलिस ने उसे पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया. दरअसल वारदात 1-2 अगस्त की दरम्यिानी रात का है. उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र के सुभाषनगर में रहने वाले 67 साल के दयाराम लालवानी के घर में चोर घुस आए.चोर ने घर में रखे हुए सोना चांदी और 20 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिए. इसी बीच उठापटक की आवाज से घर के मालिक दयाराम की नींद खुल गई, 67 साल के दयाराम ने गजब की बहादुरी दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया. चोर होटल व्यवसायी दयाराम लालवानी से खुद को छोड़ने की गुहार लगाता रहा लेकिन दयाराम ने चोर को नहींं छोड़ा, दोनों के बीच हाथापाई भी हुई और इसी हाथापाई के दौरान चोर ने दयाराम को जमीन पर पटक दिया और औजार से हमला कर दिया. इसके बाद चोर दीवार फांदकर फरार हो गया.

सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने चोर को पकड़ा
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो चोर के बारे में पता चला. पुलिस के अनुसार ये चोर शास्त्री नगर का रहने वाला है और अभी नाबालिग है. लेकिन ये पेशेवर अपराधी है. पहले भी ये चोरी के मामले में ये जेल जा चुका है और अभी हाल ही में छूट कर आया है. चूंकि ये नाबालिग है तो अपनी कम उम्र के कारण ये जल्दी छूट जाता है और छूटने के बाद ये फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लग जाता है.पुलिस ने सीसीटीवी के वीडियो फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोर से हुई पुछताछ में इसने अन्य चोरी की बात भी कबूली है. उज्जैन निलंगा थाना की पुलिस ने इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380, 380 में केस दर्ज किया है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close