सूरजपुर के अम्बिकापुर बनारस हाइवे मार्ग में स्थित चंदौरा थाना में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां पिक-अप वाहन ने एक एएसआई समेत तीन आरक्षकों को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. जिसमे एक आरक्षक गंभीर घायल हो गया जिसे अम्बिकापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दरअसल चंदौरा थाना को सुबह चार बजे टीप मिली थी, जिसके तहत हाइवे मार्ग में चंदौरा चौंक में एक ए एस आइ और तीन आरक्षक वाहन चेकिंग में लगे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध पिक-अप वाहन को जब पुलिस रुकवाने लगी तब वाहन रफ़्तार बढ़ाते हुए आरक्षक को घसीटते हुए ठोकर मार फरार हो गया. जिसमे आरक्षक घायल हो गया.
पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जहां भटगांव, जरही समेत कई क्षेत्रों से संदिग्ध वाहन मालिकों से पुछताछ जारी है,, वही पिकप वाहन की पतासाजी में कई थाना की पुलिस जुटी हुई है.
पूरे मामले में एडिशनल एसपी ने शोभराज अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को चोरी से सम्बन्धित सामान पिक-अप से ले जाने की सुचना मिली थी. इसी के तहत चंदौरा पुलिस वाहन जांच में जुटी थी,, दुर्घटना कारीत करने वाले वाहन को जल्द गिरफ्त मे ले लिया जाएगा,, वही घटना में घायल आरक्षक का पैर टूट गया है जिसका इलाज जारी है.