Indian Cricket Team New Coach: भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) के मुख्य कोच (Head Coach) की भूमिका के लिए आवेदन करने का ऑफिशियल समय सीमा आईपीएल 2024 समाप्त होने के एक दिन बाद, यानी 27 मई को खत्म हो गई. यह स्पष्ट करने के अलावा कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर (Australian Cricketer) से इसके लिए संपर्क नहीं किया गया है, बीसीसीआई (BCCI) ने आवेदन करने वाले के नामों के बारे में कड़ी चुप्पी साध रखी है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) के बयान को देखें तो पता लगता है कि टीम राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम पर सुझाव कर रही है. वहीं, कुछ रिपोर्ट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने की संभावना जताते हैं. इसी बीच, विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच और उनके गुरु राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम कोच के रूप में सुझाया है.
इस पोस्ट के लिए धोनी है बेहतर-राजकुमार शर्मा
कोहली के क्रिकेट गुरु और द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता राजकुमार शर्मा ने इंडियन टीम के हेड कोच के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी का नाम सुझाया है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पद के लिए कौन से नाम आवेदन करते हैं. मैं चाहूंगा कि जो भी कोच बने वो भारतीय हो. अगर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास की घोषणा करते हैं तो वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े टूर्नामेंट भी जीते हैं.'
अब तक गेम में बने हुए है थल्ला
एमएस धोनी ने आधिकारिक तौर पर इस साल आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 पूर्व कप्तान के लिए आखिरी सीजन होगा. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने यह कहा कि उन्हें उम्मीद है कि धोनी एक और सीजन के लिए वापस जरूर आएंगे.
ये भी पढ़ें :- NDTV Impact: डिस्पोजल डिब्बा धोकर उपयोग मामले में रेलवे ने लिया एक्शन, प्लेटफॉर्म पर बने फूड स्टॉल को किया सील
'धोनी का ड्रेसिंग रूम में रहेगा सम्मान'
राजकुमार शर्मा ने कहा कि धोनी की रिस्पेक्ट ड्रेसिंग रूम में हमेशा रहेगी. वह दो वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत चुके हैं और एक सिद्ध कप्तान भी हैं. जब उन्होंने टीम की कप्तानी संभाली, तो भारतीय टीम बड़े नामों से भरी हुई थी और धोनी ने चीजों को काफी अच्छे से मैनेज किया था. उन्होंने आगे कहा कि टीम के लिए योजना बनाने और इसे ठीक से मैनेज करने में सक्षम होना, टीम में सबसे ज्यादा जरूरी है, जो धोनी से अच्छा शायद ही कोई कर सकता है.
ये भी पढ़ें :- जानलेवा हुई गर्मी: प्यास से व्याकुल होकर जमीन पर गिरा गिद्ध, लोगों ने ऐसे की मदद