विज्ञापन

SRH vs MI: हैदराबाद और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर, राजीव गांधी स्टेडियम में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Pitch Report: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार, 23 अप्रैल को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यहां जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड.

SRH vs MI: हैदराबाद और मुंबई के बीच कांटे की टक्कर, राजीव गांधी स्टेडियम में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े
Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला.

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Preview-Playing 11: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 41वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बुधवार, 23 अप्रैल को खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें इस सीजन में आमने सामने होंगी. हालांकि उस मैच में हैदराबाद को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में SRH की टीम की इस मैच में हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी.

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मैच इसी सीजन में 17 अप्रैल 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे. इसके जवाब में MI की टीम ने 18.1 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. 

मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई थी, जबकि  सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. 

यहां जानते हैं हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच से पहले पिच रिपोर्ट, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के आंकड़े, मौसम का मिजाज, दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI.

अंक तालिका में हैदराबाद और मुंबई कहां?

मुंबई 8 अंक और प्लस 0.483 रनरेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर स्थित है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 4 अंकों और -1.217 रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर मौजूद है. 

मुंबई से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम  में बुधवार शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा. वहीं टॉस शाम 7:00 बजे होगा. 

हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच कहां देखें? (SRH vs MI Live streaming)

बुधवार, 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला आप ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर देख सकते हैं. इसके अलावा JioHotstar ऐप पर दोनों के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

हैदराबाद और मुंबई मैच वेदर रिपोर्ट (SRH vs MI  Weather Report)

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अप्रैल को हैदराबाद का मौसम साफ रहेगा और हैदराबाद-मुंबई के बीच होने वाले आईपीएल मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वहीं मैच के दिन हवा की गति लगभग 9-16KM प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. इसके अलावा यहां का तापमान लगभग 25-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. 

राजीव गांधी स्टेडियम में कौन मारेगा बाजी, यहां जानें पिच रिपोर्ट (SRH vs MI, Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report)

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज खूब रन बनाते हैं और जमकर चौके-छक्के जड़ते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी यहां काफी मदद मिलती है. हालांकि स्पिनर्स के लिए यह पिच रास नहीं आता है. 

क्या कहते हैं राजीब गांधी स्टेडियम में खेले गए IPL के आंकड़े (Rajiv Gandhi Stadium Records)

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 82 मैच खेले गए, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 35 मैच अपने नाम किए, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम ने 46 मैच जीते. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा.

हैदराबाद और मुंबई के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड (SRH vs MI Head to Head Record)

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 14 मुकाबले मुंबई के नाम रहे. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में बाजी मारी है. वहीं सिर्फ एक मैच में हैदराबाद को जीत मिली है. आंकड़े के मुताबिक, पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है.

हैदराबाद और मुंबई की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: पैट कमिंस (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अनिकेत वर्मा, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मिचेल सैंटनर, विल जैक्स, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: GT के पास 'नंबर 1 का ताज' बरकरार, KKR को फिर लगा झटका, जानें अंक तालिका में आपकी फेवरेट टीम कहां?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close