ICC Women's World Cup 2025 Final: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में एशिया कप 2025 की तरह एक गॉड्स प्लान नजर आया. ये प्लान भारतीय टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए था, उन्होंने भी मौके और गॉड्स प्लान का फायदा उठाकर धुआंधार पारी खेली और फिर दो विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. इस खास प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. ऐसा ही कुछ प्लान एशिया कप में भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के लिए नजर आया था. लेकिन, शेफाली की किस्मत रिंकू सिंह से चार कदम तेज थे, यह बात उन्होंने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से साबित कर दी. आइए अब जानते हैं क्या है यह गॉड्स प्लान और कैसे किया काम...
ICC Women's World Cup 2025 Final: शेफली के लिए ऐसे बना गॉड्स प्लान
स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर बीते करीब एक साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं. उनका नाम कहीं भी चर्चा में नहीं थी, शेफाली घर में बैठकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के मैच देख रहीं थी. लेकिन, कहीं न कही उनके मन में भी यही रहा होगा कि काश वे इस टीम का हिस्सा होती. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिसे गॉड्स प्लान ही कहा जा सकता है. टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गईं और फिर टीम मैनेजमेंट ने अचानक शेफाली वर्मा को बुलावा भेज दिया.
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करते हुए शेफाली कुछ खास नहीं कर पाईं. लेकिन, पांच गेंदों में उन्होंने जिस तरह से 10 रन बनाए वो उनके आत्मविश्वास की झलक दिखा रहे थे. फिर आया दो नवंबर को वो दिन जब मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमने सामने थी. गॉड्स प्लान के तहत टीम इंडिया में शामिल हुईं शेफाली ने इस मौके पर जो किया वो दशकों तक याद किया जाएगा. उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 78 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन ठोंक दिए. इसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई तो 7 ओवर में 36 रन देकर साउथ अफ्रीका के 2 विकेट भी झटके. सूने लुस और मारिजेन कैप के अहम विकेट से दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई. शेफाली के लिए योगदान ने टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
एशिया कप 2025- रिंकू सिंह के लिए बना था गॉड्स प्लान
शेफाली वर्मा से पहले एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह के लिए भी ऐसा कुछ प्लान बना था. दरअसल, हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण फाइनल मैच से चंद घंटे पहले रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. फाइनल में मैंच में भी रिंकू को सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली थी, जिस पर उन्होंने चौका लगाकर पाकिस्तान की हार पर मोहर लगा दी थी. इससे पहले रिंकू सिंह पूरे एशिया कप में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अक्सर गॉड्स प्लान कहने वाले वाले रिंकू सिंह के लिए इसे गॉड का शानदार प्लान कहा गया था.
ये भी पढ़ें...