IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शुक्रवार, 23 मई को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट के 65वें मैच में आमने-सामने होंगी. यह मैच पहले बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन दक्षिण भारत में प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण इसे लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया था. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटन्स की जीत के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वर्तमान में 17 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज, 2016 के फाइनलिस्ट को उम्मीद है कि वे अपने बचे हुए दो मैच जीतकर शीर्ष दो में जगह बनाएंगे और फाइनल में पहुंचने का बेहतर मौका होगा. दूसरी ओर, SRH इस सीजन से बाहर होने वाली तीसरी टीम थी. हालांकि, पिछले संस्करण की उपविजेता टीम बिना किसी दबाव के अपने अंतिम दो मैच खेलना चाहेगी और RCB की पार्टी को खराब करने की उम्मीद करेगी. खास बात यह है कि वे लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दर्ज कर रहे हैं.
कहां खेला जाएगा RCB और SRH का मैच? (RCB vs SRH Match Time)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 65 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs SRH Ekana Cricket Stadium Pitch Report)
लखनऊ में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम इस सीजन में एक कठिन पिच रहा है. मैदान के बड़े आयाम बड़े शॉट लगाना एक चुनौती बनाते हैं. जबकि यहाँ पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ़ 167 है, टीमों को दूसरी पारी के दौरान ओस को ध्यान में रखते हुए 180-190 का लक्ष्य रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हेड टू हेड के आंकड़े (RCB vs SRH Head To Head)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 24 मैचों में से आरसीबी ने 11 जीते हैं जबकि एसआरएच ने 13 जीते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RCB vs SRH Weather Report)
आरसीबी vs एसआरएच मैच, जो बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, उसे बारिश के खतरे के कारण लखनऊ में स्थानांतरित कर दिया गया था. शुक्रवार को लखनऊ में खेल के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच किस पर रहेंगी नजरें? (RCB vs SRH Key Players)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जैकब बेथेल के अस्थायी प्रतिस्थापन के रूप में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट को शामिल किया है, जो 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड लौटेंगे. सीफर्ट, जिन्होंने 66 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 1,540 रन हैं, 2 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल होंगे. बेथेल शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आखिरी से पहले के लीग मैच के बाद आरसीबी कैंप छोड़ देंगे.
सीफर्ट ने इससे पहले 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक छोटा कार्यकाल पूरा किया था, जहां उन्होंने सिर्फ एक गेम खेला था. वह अगले वर्ष दिल्ली कैपिटल्स में चले गए और दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने 24 रन बनाए. इससे पहले, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर (गुजरात टाइटन्स) और विल जैक्स (मुंबई इंडियंस) ने प्लेऑफ के लिए अपनी अनुपलब्धता की पुष्टि की थी क्योंकि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इंग्लैंड द्वारा बुलाया गया है, जो उसी दिन शुरू होगी जिस दिन आईपीएल नॉकआउट शुरू होंगे.
यह भी पढ़ें : SRH vs LSG: हैदराबाद बनाम लखनऊ, इन पर रहेंगी निगाहें! Live स्ट्रीमिंग से पिच रिपोर्ट तक जानिए सभी आंकड़े
बटलर की कमी को पूरा करने के लिए जीटी ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने अभी तक इस कैश-रिच टूर्नामेंट में डेब्यू नहीं किया है. इस बीच, जैक्स, जो पिछले सप्ताह एमआई के आखिरी दो ग्रुप-स्टेज मैचों से पहले भारत लौट आए थे, की जगह उनके इंग्लैंड के साथी और विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है.
IPL 2025 के शुरुआती मैचों में शानदार शुरुआत करने वाले रजत पाटीदार का फ़ॉर्म हाल के मुक़ाबलों में गिरा है. पहले पांच मैचों में 37.2 की औसत और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पाटीदार ने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ़ 10.6 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. ख़ासकर बेंगलुरु में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, जहां उन्होंने महज़ 14.4 की औसत से रन बनाए हैं. हालांकि, बाहर के मैदानों पर उनका औसत 33.4 और स्ट्राइक रेट 169 रहा है. अहम मुक़ाबलों से पहले RCB को उम्मीद होगी कि पाटीदार लय में वापसी करें.
SRH की गेंदबाज़ी विभाग में इस सीज़न सबसे कमज़ोर स्पिन विकल्प नजर आए हैं. उन्होंने 12 पारियों में केवल 11 विकेट लिए हैं, जो IPL 2025 में सबसे कम है. इसके साथ ही उनकी स्पिन इकॉनमी रेट 10.0 है, जो लीग में सबसे ख़राब है. ज़ीशान अंसारी ने स्पिन विभाग की कमान संभाली है और छह विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला. कमिंदु मेंडिस को भी कम उपयोग किया है, जिन्होंने पांच मैचों में केवल सात ओवर ही गेंदबाजी की.
RCB और SRH की संभावित प्लेइंग XI (RCB vs SRH Playing XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी): RCB Playing XI
विराट कोहली, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, रसिख सलाम, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): SRH Playing XI
अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, इशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर: अथर्व तायडे
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान